पठानकोट-जालंधर मार्ग पर ट्रेन से कटा व्यक्ति

पठानकोट-जालंधररेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सुरेश कुमार निवासी कच्चे र्क्वाटर माॅडल टाउन का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि सुरेश ऊंचा सुनता था, जिसके चलते उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और उसकी चपेट में आकर मौत हो गई।

सब्जी मंडी में सुरेश काम करता था। वह काम से छुट्‌टी कर ढांगू-तूड़ी वाले चौक में पड़ती पठानकोट-जालंधर रेलवे लाइन से रहा था। इस दौरान लाइन पर ट्रेन गई। हालांकि, ट्रेन ने हाॅर्न भी दिया, लेकिन सुरेश को नहीं सुना। जब ट्रेन ऐन मौके पर उपर गई तो सुरेश ने हडबड़ाहट में पीछे होने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन की चपेट में आकर सुरेश की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर जीआरपी पुलिस भी पहुंची। जीआरपी ने व्यक्ति की पहचान कर परिवार वालों को सूचित किया। मंगलवार को जीआरपी ने पोस्टमार्टम करवा लाश परिवार वालों को सौंप दी।

मृतक के परिजन जानकारी देते हुए।

SOURCE: goo.gl/uZh3h4

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *