पठानकोट ग्रुप ऑफ कालेज में चल रहे कई कोर्स

पठानकोट | पठानकोटग्रुप आफ कालेज में वर्ष 2006 से ईटीटी बीएड को शुरू कर दिया गया था। क्षेत्रवासियों का कालेज को सहयोग मिलता रहा और वर्ष 2009 में पठानकोट में डिप्लोमा कोर्स शुरू कर दिए गए। जानकारी देते सुभाष महाजन ने बताया कि पठानकोट पालिटेक्निक काॅलेज में इस समय मेकेनिकल, सिविल, कम्प्यूटर, ईसीई टेक्निकल बोर्ड से एआईसीटीई संबद्धता ली है। काॅलेज में पंजाब के अलावा हिमाचल जम्मू कश्मीर से भी छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि पठानकोट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टैक्नोलॉजी में एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमेस्ट्री, बीकॉम प्रोफेशनल सहित कई कोर्स शुरू किए गए हैं। अब पठानकोट के छात्राओं को अन्य शहरों में पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

SOURCE: goo.gl/Jl2c1R

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *