पठानकोट ग्रुप ऑफ कालेज में नए सत्र का शुभारंभ

पठानकोट ग्रुप ऑफ कॉलेज में चेयरमैन डॉ. सुभाष महाजन व ¨प्रसिपल रू¨पद्र कौर के नेतृत्व में नए सत्र का शुभारंभ पर कार्यक्रम करवाया गया। इससे पहले कालेज प्रांगण में हवन-यज्ञ करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि एसएसएम कॉलेज दीनानगर के जनरल सेक्रेटरी भारतेंदू ओहरी व जीएनडीयू रिजनल कैंपस की ¨प्रसिपल निर्मल पांधी मौजूद रहे।

स्टूडेंटस ने रंगारंग प्रोग्राम में सोलो डांस, सोलोग्रुप, स्किट, भांगड़ा, कविता आदि पेश करके मनमोह लिया। ¨प्रसिपल रू¨पद्र कौर ने प्रोग्राम की सराहना की।

सोलो सांग प्रतियोगिता में विवेक प्रथम, प्रीति दितीय, सोलो डांस में शिखा प्रथम व किरण दितीय, डीयूट डांस में कोमल प्रथम व कंचन दितीय, डेकलामेशन में देश्वरी प्रथम व पूजा द्वितीय, ग्रुप सांग में रजनीश प्रथम एवं नीलम दितीय, ग्रुप डांस में संगीत एवं ग्रुप प्रथम रहे। इसी तरह मिस फ्रेशर का खिताब शिखा के नाम रहा। चेयरमैन डा.सुभाष महाजन समेत अतिथियों ने विजेता स्टूडेंट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

डा. सुभाष महाजन ने आए हुए अतिथियों, स्टूडेंट, अध्यापको व नान टी¨चग स्टाफ का धन्यावाद किया। इस मौके पर ¨प्रसिपल रु¨पद्र कौर, मैडम रजनीश बाला, मैडम उमा, अतुल समेत अन्य स्टाफ मौजूद था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *