संवाद सहयोगी, सुजानपुर: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित ¨सह मंटू की ओर से आवादी जम्मू कल्यारी में लोगों की समस्याएं सुन कर उनका निपटारा किया। इस अवसर पर गांववासियों की दो साल में पानी की समस्या का हल करने के लिए अमित ¨सह मंटू ने दो वर्षों से बंद पड़े डीप बोर को शुरू करवा कर ग्रामीणों की पानी की समस्या का समाधान किया। गांव की रीमा ने बिजली विभाग से संबंधित अपनी समस्या बताई। जिसपर अमित ¨सह मंटू ने मौके पर एसडीओ बिजली विभाग को फोन कर समस्या का समाधान कर दिया।
इस अवसर पर हीरा लाल शर्मा, तरसेम लाल, नूरदीन, राकेश शर्मा, तरसेम लाल, रीमा, प्रीतो देवी, हरसीन आदि उपस्थित थे।