गांव मनवाल व कुठेड़ के निवासियों का शिष्टमंडल पंचायत की जमीनों पर हुए अवैध कब्जों संबंधी पंजाब कांग्रेस सचिव ठाकुर अमित मंटू को मिला।
शिष्टमंडल के सदस्यों प्रवीण कुमार, प्रदीप ¨सह, हीरा लाल, नसीब ¨सह, भगत ¨सह, राम ¨सह, वरिन्द्र कुमार, बलकार ¨सह, हरी ¨सह ने ठाकुर अमित मंटू को बताया कि पंचायत की जमीनों पर पिछले सालों में कई जगह पर कब्जे हो चुके हैं।
उन्होने कहा कि पंचायत की खुर्दबुर्द हुई जमीनों की जांच करवाई जाए तथा पंचायत की जिन जमीनों पर कब्जे हुए हैं उन्हें कब्जा मुकुत करवाया जाए।
इस मौके पर ठाकुर अमित मंटू ने शिष्टमंडल सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह उनकी इस समस्या को जिलाधीश पठानकोट व संबंधित बीडीपीओं के ध्यान में लाएंगे तथा इन जमीनों की जांच करवा कर इनको कब्जा मुक्त करवाया जाएगा।