नई बस सेवा का किया स्वागत

शाहजहांपुर| ग्रामीणपरिवहन सेवा द्वारा नीमराना से खैरथल वाया जाट बहरोड़, जालावास, मुंडनवाड़ा, जसाई , राजवाड़ा, भीखावास, उलाहेड़ी, मुंडावर, पेहल की बस को जाट बहरोड़ के मुख्य बस स्टैंड पर पूर्व पंच कुल्डाराम चौधरी, पंच कृष्णा चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मार्ग पर परिवहन सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बस सेवा संचालन पर ग्रामीणों ने आपस में मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर डीसी चौधरी, समुद्र चौधरी, बबलू उर्फ गजेंद्र चौधरी, दलीप तक्षक, सतीश चौधरी, महावीर चौधरी, अमर सिंह चौधरी, रणधीर चौधरी, महिपाल सिंह,जॉर्ज कुमार आदि मौजूद थे।

SOURCE: goo.gl/WHMu5q

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *