माडल टाउन स्थित रेडक्रास स्कूल फार ब्लाइंड में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों का रिजल्ट घोषित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश नीलिमा खस तौर पर उपस्थित हुई। इस अवसर पर नेत्रहीन, अल्प नेत्रहीन एवं अन्य विकलांग बच्चों का बढि़या रिजल्ट देखकर जिलाधीश नीलिमा गदगद हो उठीं। इस परिणाम में पहली कक्षा में व¨शका प्रथम , दूसरी कक्षा में प्रथम शोकत अली, तीसरी कक्षा में प्रथम शरमाया रहीं।
चौथी कक्षा में प्रथम काजल तथा सातवीं कक्षा में प्रथम रूप लाल आए। इसके अतिरिक्त कुल 35 बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य समीर शारदा, प्रधानाचार्य विकास गुप्ता, अनिल कुमार, वेद प्रकाश, पुरुषोत्तम लाल, अध्यापक मैडम राजू बाला, इंद्रजीत कौर, वीनिता, नीना भी थी।