सप्तक संस्था की ओर से एक खूबसूरत संगीतमय शाम का आयोजन किया गया। संस्था के प्रधान सरोज पुरी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध गायक स्वर्गीय मुकेश के यादगार गीतों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
संस्था की चेयरपर्सन अमिता शर्मा ने दिल तड़प तड़प के कह रहा गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और खुशनुमा बना दिया। जबकि, मैडम सुनीता ने ‘दिल की नजर से, वंदना ने कही दूर जब दिन ढल जाए मैडम सरोज पुरी ने Þ सावन का महीना, मैडम अपर्णा ने Þ इक दिन बिक जाएगा, मैडम लवलीन ने क्या खूब लगती हो, मैडम मनमीत ने एक प्यार का नगमा है, मैडम सुनीता जंडियाल ने चांद सी महबूबा हो मेरी तब मैने ऐसे सोचा था तथा मैडम शशि ने महबूब मेरे, महबूब मेरे गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे पूर्व विधायक अशोक शर्मा व डाक्टर केडी ¨सह ने सप्तक संस्था का उद्देश्य है कि वह उन कलाकारों को मंच देने का माध्यम बनेगी जो कभी मंच तक नही पहुंचे उन्हें मंच तक पहुंचाकर उनके खोई हुई प्रतिभा को बाहर निकालना है। इस मौके पर सचिव सुनीता खोसला, कोषाध्यक्ष, डॉक्टर लवलीन, उप प्रधान शशि महाजन, सलाहकार वंदना त्रेहण, पेट्रेन अपर्णा कालरा, पीआरओ सुनीता जंडयाल, मनमीत वालिया, संजीव शर्मा, अजय त्रेहण, सतिन्द्र वालिया, संचित, अतुल नीरा, शबाब, ममता, पूनम व सुमन आदि मौजूद थे।