दहेज उत्पीड़न मामले के भगौड़े आरोपी को पीओ स्टाफ ने पकड़ा

पठानकोट | पीओस्टाफ पठानकोट ने दहेज उत्पीड़न मामले में एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी भगौड़े मोहन सिंह निवासी गांव कंदरोड़ी के खिलाफ थाना सुजानपुर में धारा 498-ए के तहत मामला दर्ज था। आरोपी की प|ी ज्योति ने थाना सुजानपुर की पुलिस को शिकायत दी थी कि मोहन सिंह विवाह के 3 माह बाद ही उसे दहेज प्रताड़ित किया। आरोपी सजा के डर से अदालत में पेश नहीं हो रहा था और उसे भगौड़ा घोषित किया गया था।

SOURCE: goo.gl/KATnE1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *