दवाइयों की दुकानों का निरीक्षण किया
चुनावों की गतिविधियों को मुख रखते हुए जिला ड्रग विभाग की ओर से मंगलवार को मेडिकल स्टोर्स में चे¨कग अभियान चलाया गया। जिला ड्रग इंस्पेक्टर अमरपाल ¨सह मल्ली की देख-रेख में यह अभियान चलाया गया। इस अभियान दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित दो मेडिकल स्टोर्स के सेंपल भी भरे गए। जिला ड्रग इंस्पेक्टर अमरपाल ¨सह मल्ली ने बताया कि यह अभियान पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर के दिशा निर्देशों अनुसार हेबिट फार्मिंग ड्रग की सेल व प्रचेज की चे¨कग को लेकर चलाया गया है। इस अभियान दौरान मैस.महाजन मेडिकल स्टोर मलिकपुर चौक पठानकोकट तथा मैस.खजूरिया मेडिकल स्टोर जंउवाल तहसील धार कलां के दवाइयों के सेंपल भरे गए हैं। इन सेंपल को जांच के लिए गवर्नमेंट एनालिस्ट खरड़ पंजाब भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर मैस.रूप लाल पुरी तथा संज ढांगू रोड पठानकोट की चे¨कग दौरान हेबिट फार्मिंग ड्रग के रिकार्ड में खमियां पाई गई हैं जिसके तहत फर्म को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
SOURCE: goo.gl/ONZAzY