स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक रैली का आयोजन एनसीसी-7 बटालियन गुरदासपुर के निर्देशानुसार एपीएस माधोपुर के अंतर्गत किया गया। इसमें एपीएस माधोपुर के एनसीसी कैडेट ने 19 एडी और थरियाल चौक माधोपुर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया। विद्यालय के पीटी अध्यापक नरेश कुमार, ¨प्रसिपल अंजू सैनी, मेडम मेघा शर्मा ने बच्चों को स्वच्छता संबंधी प्रेरित किया।