गायकीऐसी होनी चाहिए कि जिसे घर बैठ कर पूरे परिवार के साथ देखा और सुना जा सके। यह बात हिमाचल प्रदेश के सुपरस्टार गायक करनैल राणा ने अपनी नई एलबम की पठानकोट में म्यूजिक ट्रैक कंपनी डायैक्टर सतनाम सत्ता की निर्देश मंे हो रही डबिंग (रिकार्ड) के वक्त कही।
उन्होंने कहा कि आज देश में लच्चर गायकी युवाओं की जुबान पर चढ़ी हुई है, मगर वह गायकी मात्र कुछ समय तक के लिए ही होती और उसके बाद धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है, मगर उनकी ओर से हिमाचल के विरसे से संबंधित गायकी कई वर्षों से लेकर अब तक गाई जा रही है। गायक करनैल राणा ने कहा कि अब उनकी नई कैसेट ‘तेरी मेरी नहीं निभनी’ अगले महीने तक रिलीज हो रही है, जिसकी डबिंंग उनकी सहगायिका सरला राणा द्वारा जिला पठानकोट के कोरियोग्राफर डायरेक्टर सतनाम सत्ता की ओर से म्यूजिक ट्रैक कंपनी द्वारा की जा रही है। उनका कहना है कि धार्मिक कैसटों में बाबा बालक नाथ की भेंटों, भगवान शिव शंकर, महामाई की भेंटे गाई हैं, जिनको लोग आज भी सुनते हैं। अब ‘तेरी मेरी नही निभनी’ रिलीज होने जा रही है, जिसमें 8 गाने हैं, जिसमें अपने विरसे के साथ जुड़े हुए गाने है, सैड सांग हैं, रोमाटिंग गाने और 1 गाना जिनकी माँ नहीं होती और वह कैसे अपनी जिंदगी मे माँ की कमी महसूस करते हैं, उस पर गाया गया है।
करनैल राणा ने बताया इन गानों की डबिंग करने के बाद जिला पठानकोट हिमाचल प्रदेश में इन गानों की शूटिंग की जाएगी।
बातचीत करते करनैल राणा।
SOURCE: goo.gl/MvYEhH