तारागढ़ के डाकघर में लोगों ने भरे फर्जी फार्म

विधानसभा हलका भोआ के अधीन पड़ते गांव तारागढ़ में आज भी डाकघर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर भराए जा रहे फर्जी फार्म जमा करवाती लड़कियां व अनके परिजन दिखे।

उल्लेखनीय हैं कि इंटरनेट का दुरपयोग कर लोगों को आए दिन किसी न किसी झांसे में फंसाने वाले गिरोह कोई न कोई नया हत्थकंडा अपनाते दिखते हैं, जिसके चलते अभी उक्त गिरोह की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम पर लोगों को गुमराह कर सरकार को बदनाम करने का नया हत्थकंडा ढूंढ लिया हैं, जिसके तहत कई शहरों व कस्बों में उक्त मुहिम के तहत लोगों में फर्जी फार्म भरने की होड़ लगी हुई हैं, जबकि मुहिम का भंडाफोड़ होते ही कई प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से लोगों को उक्त गिरोह से सावधान रहने की अपील की गई, वहीं कई लोग उक्त फार्म को भर कर बताए गए पते पर भेज भी चुके है।

जिसमें लड़की का नाम, अकाउंट नंबर व आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी साथ अटैच कर लोगों की ओर से भेजे गए हैं, जबकि न ही पंजाब सरकार व न ही केन्द्र सरकार की ओर से ऐसी कोई स्कीम लोगों के लिए शुरू की गई है। विधायक जोगिन्द्र पाल ने बताया कि लोगों को ऐसी अफवाहों से दूर रहना चाहिए, अगर ऐसी कोई बात सामने आती भी है तो उक्त स्कीम संबंधी सरकारी विभाग में जाकर कंफर्म करके ही फार्म भरने चाहिए। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उक्त अफवाह का मकसद लोगों के पहचान पत्र व आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर उक्त अफवाह फैलाने वालों को उक्त बताए गए पते के आधार पर ढूंढना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *