पठानकोट | डॉ.सूरज प्रकाश शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चेयरमैन डॉ. सूरजप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में उनके दिवंगत पुत्र योगेश शर्मा की याद में जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें दी गईं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल विज मुख्य रूप से पहुंचे और महिलाओं को सिलाई मशीनें दीं। अनिल ने बताया कि ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. सूरजप्रकाश शर्मा अपने इकलौते दिवंगत पुत्र की याद में विधवा और बेसहारा महिलाओं को मासिक पेंशन, राशन वितरण तथा बीमार लोगों के उपचार के लिए मदद करना जैसे कई प्रकल्पों के माध्यम से समाजसेवा करते रहे हैं जो सराहनीय है। इस दौरान प्रधान अल्का महंत, उपप्रधान सुशील अग्रवाल, महासचिव बीआर गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, मीडिया प्रभारी विजय शर्मा, सचिव जोगिंद्र रियाली, इंदू गुप्ता, अश्विनी, पार्थ महंत, सुरेंद्र, अर्जुन भी मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/qPmpes