पठानकोट | नगरनिगम कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारी एनके सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम करवाया। इसमें मेयर अनिल वासुदेवा विशेष तौर पर पहुंचे। मेयर ने डेथ केस में तरस के आधार पर दो सफाई कर्मचारियों केा नियुक्ति पत्र दिए। मेयर ने कहा कि नवनियुक्त मनी को उनके पिता विजय के स्थान पर और अनीता को उनके पति सुनील के स्थान पर नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान रमेश कट्टो, महासचिव रमेश दरोगा और अश्विनी भी थे।
SOURCE: goo.gl/8GYGz8