डमटाल शमशान घाट में डमटाल विकास मंच समिति (रजि) की तरफ से पौधारोपण किया गया समिति के महासचिव पप्पी धालीवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डमटाल विकास मंच समिति के प्रधान बृजमोहन नैयर उपसिथत हुए।
इस दौरान समिति के सदस्यो की ओर से सैकड़ो से ज्यादा पौधे शमशान घाट मे लगाये गए। डमटाल विकास मंच समिति के प्रधान बृजमोहन नैयर ने कलब के सदस्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारी वर्षा मे भी समूह सदस्य तय कार्यक्रम के तहत पौधे रोपित करने के लिए पहुचे जो प्रशंसनीय है
उन्होने कहा कि वातावरण को प्रदूषित रहित बनाने के लिए सबको पौधे रोपित करने चाहिए। इस मोके पर चैयरमेन चैधरी रसाल सिहं, जीतराम जीतू, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, नितिन महाजन, आशीष महाजन, सुभाष गुप्ता, सुमित गुप्ता, अश्विनी, मेहुन्द्र, कपिल शर्मा आदि उपसिथत थे।