आज सुजानपुर में शिव सेना हिंद कार्यकत्र्ताओं की ओर से पंजाब महासचिव बिन्नी वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिव सेना के उत्तर भारत प्रमुख सुनील अरोड़ा, पंजाब यूथ अध्यक्ष इशांत शर्मा, उत्तर भारत प्रवकत्ता शुभम शर्मा ने विशेष तौर पर शिरकत की।
इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए बिन्नी वर्मा व सुनील अरोड़ा ने संयुक्त रुप में कहा कि पंजाब भर में बढ़ रहे अपराध, गैंगस्टरों की गुंडागर्दी, व देश विरोधी ताकतों की ओर से जो आंतक मचाया जा रहा इससे आम जनता को जीना मुहाल हो गया है।
जिसके चलते यदि जिस किसी व्यक्ति द्वारा भी इन लोगों का विरोध किया जाता है उसे सरेआम जान से मारने की धमकियां दी जा रही है परंतु राज्य सरकार की ओर से इन गैंगस्टरों को न पकड़ पाना राज्य सरकार की बहुत बड़ी नाकामी साबित कर रहा है। जिसके चलते उन्होंने कहा कि अब शिव सेना हिन्द की ओर से इस गैंगस्टरों व देश विरोधी ताकतों के खिलाफ अपना मोर्चा खोल इनका डटकर विरोध करेगी।