शाहपुरकंडी टाउन शिप के आफिसर क्लब में मंगलवार सायं एसई हैड क्वाटर रोशन लाल मित्तल की अध्यक्षता मे जीएसटी को लेकर सेमिनार लगाया गया।
इसमें पठानकोट के ईटीओ मधू सूदन मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित हुए और रणजीत सागर बांध परियोजना व शाहपुरकंडी बांध परियोजना के अधिकारियों को जीएसटी के बारे में विस्तार पूर्व बताया। ईटीओ मधू सूदन ने कहा कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स मतलब एक टैक्स।
उन्होने कहा कि जीएसटी को लेकर किसी भी किस्म के भय की जरूरत नही। उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति सही ढंग से जीएसटी के नियमों की पालना करें, तो उसे किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
इस मौके पर मंच की भूमिका एसई सुधीर गुप्ता ने बाखूबी निभाई। अंत में एसई हैड क्वाटर रोशन लाल मित्तल ने ईटीओ पठानकोट और उपस्थित बांध प्रशासन के अधिकारियों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर एसई संदेश शर्मा, एफए सु¨रदर मोहन गोयल, अभियंता नरेश निरगुन, अभियंता परस राम, अभियंता केसी भगत, अभियंता व्यास देव, अभियंता सोम नाथ भगत, अभियंता अनुराग ग्रोवर, अभियंता एमएस गिल, एसडीओ लख¨वदर ¨सह, एसडीओ सुरिंद्र सैनी, एसडीओ रंजीव नैव, एसडीओ ज¨तदर अरोड़ा, एसडीओ सु¨रदर कुमार, एसडीओ संदेश राज आदि बांध अधिकारी मौजूद थे।