जरूरतमंदों को मिली योजनाओं का लाभ

डीसी नीलिमा की ओर से पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में चलाई जा रही स्कीमों की प्रगति का जायजा लेने के लिए विशेष बैठक का आयोजन जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स मलिकपुर में किया गया।

इस दौरान जिलाधीश ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि उपरोक्त स्कीमों जो सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, इनका सीधा लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाए।

वहीं उन्होंने कहा कि इसी कड़ी के चलते सरकार द्वारा घर-घर शौचालय बनाकर दिए जा रहे कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि निश्चित समय में लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

इसके इलावा बैठक में पेंशन, खेतीबाड़ी विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कूलों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर एडीसी जनरल कुलवंत ¨सह, एडीसी विकास गुरप्रताप ¨सह नागरा, एसडीएम डॉ. अमित महाजन, जिला भाई अफसर सुख¨वदर ¨सह, जिला विकास व पंचयत अफसर कुलदीप ¨सह, खेतीबाड़ी अफसर ह¨रदर ¨सह आदि जिला अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *