इन्नरव्हील क्लब डमटाल की ओर से नवनियुक्त अध्यक्षा निहारिका त्रेहन का ताजपोशी समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर पी.पी.सी जीवन वडैहरा उपस्थित हुई।
जिन्होंने नवनियुक्त अध्यक्षा निहारिका त्रेहन को कॉलर पहनाकर तथा सचिव ममता अग्रवाल व आई.एस.ओ शिल्पी जैन को सम्मानित किया। इस अवसर पर नवनियुक्त टीम के सदस्यों ने सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अध्यक्षा निहारिका त्रेहन ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज की भलाई हेतु कार्य करना है।
जिसके तहत क्लब द्वारा समय-समय पर प्रोजैक्ट आयोजित किए जाएंगे ताकि जरूरतमंदों व असहायों को राहत पहुंचाई जा सके। इस दौरान समूह सदस्यों ने तीज का त्यौहार भी धूमधाम से मनाया। जिसमें सदस्यों ने तीज के गीत गाकर खूब समय बांधा। इस अवसर पर आदर्श, अर्चना अग्रवाल, रविश, बिंदू, आशा दत्ता, निर्मल अग्रवाल, अणु त्रेहण, स्वर्ण, शशि, स्मृति, शमा, ज्योति इत्यादि उपस्थित थे।