जम्मू -कश्मीर के रास्ते पंजाब में दाखिल हुए आतंकी: एनआईए

पठानकोट.जम्मू एंड कश्मीर पुलिस की कार में सवार कुछ आतंकियों के पंजाब में दाखिल होने की सूचना के बाद पठानकोट पुलिस ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया एजेंसियों और एनआईए के द्वारा दिए गए अलर्ट पर जिला पुलिस की ओर से जेएंडके बार्डर से पठानकोट जुड़ने वाले मार्ग माधोपुर, दुनेरा से बसहोली जाने वाले अटल सेतु, जेएंडके से कथलौर आने वाले रास्ते और बमियाल में चौकसी बढ़ा दी गई है। गुरुवार को देशभर में ईद का जश्न बनाया जा रहा है। ऐसे में आतंकी की घुसपैठ को देखते हुए चौकसी पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है।

नाकों पर हर किसी वाहन की गहनता से तलाशी ली जा रही है और उनके आईडेंटिटी कार्ड चेक करके ही आगे जाने दिया जा रहा है। एसएसपी राकेश कौशल का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक कार में कुछेक हथियारबंद लोग जम्मू के रास्ते पठानकोट में प्रवेश कर सकते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकों पर चौकसी बढ़ा दी है। भारत-पाक और जेएंडके सीमा से सटे इलाकों पर नाके सील कर दिए गए हैं।

SOURCE: goo.gl/UENTT7

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *