विद्या एजुकेशन सोसायटी ने प्रधान विजय पासी के नेतृत्व में एक छात्रा को आर्थिक रूप से सहयोग राशि भेंट की गई। लायन राजीव खोसला ने कहा कि सोसायटी की ओर से निर्धन व जरूरतमंद छात्राओं की उच्च शिक्षा में की जा रही मदद प्रशंसा की बात है।
प्रधान विजय पासी ने कहा कि सोसायटी का गठन उन्होंने अपनी स्व. माता विद्यावति की याद में किया था तथा उनका उद्देश्य निर्धन व जरूरतमंद छात्राओं का सहयोग करना है। इस मौके पर केवल कृष्ण, आरके खन्ना, त्रिलोक नंदा, विनोद वर्मा, त्रिलोक त्रेहन आदि उपस्थित थे।