चार में से दो सेवा केंद्रों पर हो रहा आधार कार्ड संशोधन का काम

सरकार ने पैन कार्ड से आधार नंबर को लिंक करने को अनिवार्य कर दिया है लेकिन जिले के कई सेवा केंद्रों में संशोधन का कार्य न हो पाने से लोगों के लिए भारी परेशानियां पैदा हो गई हैं।

लोग सेवा केंद्रों पर आधार कार्ड बनवाने के लिए जा तो रहें हैं परंतु उन्हें आगे से जबाव मिल रहा है कि अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा।

यह काम पिछले कई दिनों से चल रहा है जिसके समाधान को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी गंभीरता नहीं दिखा रहा। हालांकि, 8.75 लाख आबादी वाले जिले में 80 फीसद लोगों के आधार कार्ड बनाने का काम पूरा हो चुका है परंतु शेष रहते लोगों को सेवा केंद्रों में यह सुविधा न मिलने से भारी परेशानियां पेश आ रही है। दैनिक जागरण की ओर से सोमवार को सिविल अस्पताल स्थित सेवा केंद्र का दौरा किया तो देखा कि लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं परंतु उन्हें यह सुविधा न होने का जबाव मिल रहा है।

आधार कार्ड बनाने आए दीपक कुमार, राजीव कुमार, नीना बाला, आशा रानी ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से सेवा केंद्र में आ रहे हैं लेकिन, उन्हें कुछ दिन रुकने के लिए कहा जा रहा है। जबकि, सरकार की ओर से हर सरकारी काम में आधार कार्ड अनिवार्य होने की बात कर रहे हैं।

ऐसे में जिन लोगों के पास अपना आधार कार्ड नहीं है वह सेवा केंद्रों के चक्कर काट-काट परेशान हो गए हैं। सरकार को चाहिए कि वह जिला में बनाए गए बाकी सेवा केंद्रों को जल्द से जल्द शुरू कर वहां आधार कार्ड बनाने की सेवा उपलब्ध करवाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *