चक्की दरिया किनारे शव मिला
संवाद सहयोगी, डमटाल (पठानकोट) : डमटाल पुलिस चौकी के अंतर्गत डमटाल स्थित गोसदन के करीब चक्की दरिया के किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली हैं। चौकी प्रभारी कुलदीप चंद ने बताया कि मृतक की आयु 35 साल के करीब हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नूरपूर भेज दिया हैं। गौरतलब हैं कि गत माह से डमटाल क्षेत्र में 4/5 लाशें मिली हैं और हिमाचल पुलिस इसके लिए पुरी गंभीर है कि यह वारदातें कैसी हो रही है और इसके चलते पंजाब पुलिस से संपर्क किया रहा हैं।