सिविल सर्जन पठानकोट डॉ. नरेश कांसरा ने गांव पंजूपुर भट्ठे का दौरा कर रविवार से आरंभ हुए पल्स पोलियो अभियान का निरीक्षण किया और ब्लाक में चल रहे अभियान पर तसल्ली प्रकट की।
उन्होंने कहा कि आगामी दो दिन में ब्लॉक के लक्ष्य 2236 को हर हालात में पूरा किया जाना चाहिएं। इस मौके पर उनके साथ एसएमओ डाक्टर सतीश कुमार भी थे। डॉ. नरेश कांसरा ने बताया कि पंजाब सरकार व सेहत विभाग की ओर से माइग्रेटरी बच्चों के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले में सभी प्रबंध मुकम्मल है।
ब्लॉक घरोटा व सुजानपुर अर्बन के 220 गांवो में पूरे जोर से अन्य क्षेत्रों की तरह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए 11 टीमें तथा 4 सुपरवाइजर टीमें जुटी हुई है। प्रथम दिन ब्लॉक के 1283 बच्चों को पल्स पोलियो रोधी दवा बच्चों को पिलाई गई।
इस मौके पर डाक्टर नरेंद्र भंडारी, भू¨पद्र ¨सह, गुरदीप ¨सह आदि उपस्थित थे।