गुरुद्वारा दमदमा साहिब में गुरमति समागम करवाया

सरबत खालसा संस्था द्वारा मुख्य प्रबंधक गुरदीप ¨सह गुलाटी की अध्यक्षता में गुरुद्वारा दमदमा साहिब में गुरमति समागम का आयोजन किया गया। जिसमें पंथ के प्रसिद्ध कथावाचक व प्रचारक भाई जस¨वद्र ¨सह दर्दी कपूरथला वालों ने चल रही बाणी की व्याख्या की व्याख्या हुई।

कार्यक्रम के दौरान गुरदीप ¨सह गुलाटी ने संगत को अमृत छक कर गुरु वाले बनने व श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के सहज पाठ करने के लिए संगत को प्रेरित किया। अंत में गुरु का अटूट लंगर भी संगत को वितरित किया गया। इस मौके पर रणजीत ¨सह, परमजीत ¨सह, सोहन सिह, सुख¨तद्र ¨सह, भू¨पद्र कौर, जोगिन्द्र ¨सह, परमजीत कौर, चरण ¨सह, बंसत कौर, बल¨वद्र कोर, सु¨रद्र कौर आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *