नेहरू युवा केंद्र गुरदासपुर-पठानकोट के सहयोग से प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व स्किल इंडिया मिशन को साकार करने के लिए लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खोले जा रहे सिलाई सेंटर व ब्यूटी पार्लर अभियान के तहत गांव शेरपुर में मेंबर पंचायत कृष्ण कुमार व ट्रे¨नग अध्यापिका परमजीत कौर की अध्यक्षता में एक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें सोसायटी अध्यक्ष रॉकी मैहरा मुख्यातिथि व कोर्डिनेटर दीपक मैहरा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर मैहरा ने कहा कि उनकी सोसायटी का गांवों में ट्रे¨नग सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना है। इस मौके पर सुनिता देवी, सोफिया, शारदा, भावना, मिथिला, त्रिशला, शशि, काजल, शाली, रीना, सपना, प्रतिभा, रंजना, दीक्षा, ज्योति आदि उपस्थित थे।