गर्भवती महिलाएं अपनी स्कै¨नग करवाते समय अपना फोटो वाला पहचान पत्र साथ लेकर आए : डॉ. कांसरा –

गर्भवती महिलाएं अपनी स्कै¨नग करवाते समय अपना फोटो वाला पहचान पत्र साथ लेकर आए : डॉ. कांसरा –

पीसीपीएनडी एक्ट से संबंधित जिला एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुधवार को सिविल अस्पताल में सीएमओ डाक्टर नरेश कांसरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मी¨टग के दौरान शामिल सभी को अपना पीसीपीएनटीडी से संबंधित रिकार्ड मेनेटने तथा अपडेट रखने के लिए कहा। उन्होने सदस्यों को अपील करते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत अधिक से अधिक सहयोग दे ताकि जिला पठानकोट में बढ़ते ¨लग अनुपात को कम किया जा सके। डाक्टर कांसरा ने रेडियोलोजिस्ट/ सनलजिस्ट को कहा कि गर्भवती महिलाएं अपनी स्कै¨नग करवाते समय अपना फोटो वाला पहचान पत्र साथ लेकर आए तथा डाक्टरों की तरफ से दी गई रेफरेंस स्लिप पर उक्त डाक्टर की मोहर भी जरूरी लगवाकर लाएं।
इस मौके पर सीनियर मेडिकल आफिसर डाक्टर भुपिन्द्र ¨सह, डाक्टर मंजू शर्मा, पीसीएपीएनडीटी कोआडीनेटर जतिन कुमार, पीसीएनडीटी असिस्टेंट अमनदीप ¨सह आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *