डिस्ट्रिक पठानकोट शोतोकन कराटे आर्गेनाइजेशन की ओर से 7वें ओपन इंटर स्कूल कराटे-डू प्रतियोगिता का आयोजन कोच सचिन कुमार और शशि कुमार की नेतृत्व में किया गया। विभिन्न वर्गो में करवाई जा रहीं इस प्रतियोगिता में जिले के 16 स्कूलों के करीब 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में एईओ न¨रद्र कुमार उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में 16 स्कूलों के 350 बच्चों ने हिस्सा लिया। मिनि सब-जूनियर में अंडर-9, सब-जूनियर में अंडर-12, जूनियर में अंडर-15 और सीनियर वर्ग में अंडर-19 उम्र के बच्चों के मुकाबलें होंगे। उन्होनें कहा कि प्रतियोगिता में विजयी रहने वाले खिलाड़ियों को प्रशंसापत्र भेंट किए जाएंगे।
इस मौके पर गुरवंत ¨सह सन्नी, विजयदीप ¨सह, कीमती लाल, अनिल, अजय, गुरप्रीत ¨सह, कृष्णा, अमित कुमार, धीरज कुमार, अश्वनी शर्मा आदि उपस्थित थे।