खाली बाल्टियां लेकर लोगों ने किया निगम के खिलाफ प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, पठानकोट : नगर निगम कार्यालय से सटे वार्ड नंबर 8 में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। समस्या को लेकर लोगों ने अपने वार्ड पार्षद के अलावा निगम कार्यालय को भी इस संबंधी अवगत करवा चुके हैं परंतु इसका कोई समाधान नहीं हो पा रहा। बीती रात्रि वार्ड नंबर 8 मोहल्ला जंदरिया की गली घुमियारा में रहने वाली लोगों ने निगम के खिलाफ खाली बाल्टियों के साथ आनंदपुर टंकी के नजदीक रोष प्रदर्शन किया। मोहल्लावासियों का आरोप था कि उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही और पानी न मिलने के कारण उनकी दिनचर्या प्रभावित होकर रह गई है।
मोहल्लावासी सुरेखा देवी, रेणु देवी, रजनी, पूनम, दर्शना, भारती, नीलम, बबली, राधा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उनके घरों में पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। पानी न मिलने के कारण उनकी सुबह उठते ही दिनचर्या प्रभावित हो रही है। बच्चों को स्कूल भेजने से लेकर अन्य सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान न हुआ तो अगली बार वह निगम कार्यालय का घेराव करेंगे।
समस्या का समाधान शीघ्र करवाया जाएगा : एसडीओ
उधर, इस संदर्भ में जब वार्ड कारपोरेटर सरिता से बात की तो उनका कहना था कि वह मोहल्लावासियों के अलावा अपने स्तर पर भी निगम मेयर व संबंधित विभाग को अवगत करवा चुके हैं। आज एसडीओ व जेई अपनी टीम के साथ वार्ड में आए थे और स्थिती को देखकर गए हैं। एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि कल मशीन लगवाकर समस्या का समाधान करने पर काम शुरू किया जाएगा।