पठानकोट | श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति की महिला इकाई की ओर से अग्रवाल भवन में नंद उत्सव मनाया गया। इसमें बिट्टू अग्रवाल, पूनम महाजन, ममता अग्रवाल, सीमा महाजन सुदेश आदि ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव रासलीला के संबंध में विभिन्न भजनों के माध्यम से माहौल को श्रीकृष्णमयी बनाया। कार्यक्रम के पश्चात छप्पन भोग लगाए गए। इस अवसर पर नीतू भाटिया, सिम्मी अग्रवाल, आभा गुप्ता, रेणु, डौली महाजन, शशि बाला, रम्मी, रेणु मोहिन्द्रू, अनु शर्मा, कविता अग्रवाल, शमां गुप्ता, शैली, अनीता गुप्ता, ममता, अनिल अग्रवाल, सुदेश, मीनाक्षी, वनीता मल्होत्रा, पिंकी, नीतू भाटिया, स्नेह, सुषमा, सुदेश, अंजु, कमलेश, प्रेम, अनु शर्मा, शकंुतला, संतोष, नीलू, शैली, नीरू, रजनी, सुनीता, अध्यक्ष डा. सुदर्शन, चेयरमैन सुभाष गुप्ता, अनिल, संजीव गर्ग, डा. राजेश गुप्ता, विनोद, सुरिन्द्र, विभु, प्रवीण, अमृत अजय, राज कुमार, मनोहर सल्गोत्रा मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/ZXNWQA