कार्यकर्ताओं में उपचुनाव के लिए भरा जोश

गांव लाहड़ी महंता में स्थित कांग्रेस कार्यलय में वर्करों की बैठक का आयोजन प्रदेश कांग्रेस सचिव रजिन्द्र ¨सह भिल्ला व प्रदेश सचिव गुरदीप ¨सह नाज्जोवाल की अध्यक्षता में किया गया। इसमें विशेष रूप से हलका विधायक जोगिन्द्र पाल उपस्थित हुए।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं की ओर से हलका विधायक को अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और कार्यकर्ताओं ने आने वाले लोकसभा उपचुनाव की रणनीति के संबध में विचार-विमर्श किया गया। वहीं हलका विधायक जोगिन्द्र पाल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आजादी के बाद सबसे ज्यादा वोटो हलका भोआ के लोगों ने उन्हें जिताया है तथा आगे भी लोग इस लीड को बढ़ाने में पूरा योगदान दे।

इस मौके पर ब्लाक प्रधान राज महाजन, सुरिन्द्र महाजन, सलाहकार अशोक शर्मा, सतिन्द्र ¨पका, सोहन लाल, अक्षय कुमार काला, राकेश कुमार, बख्शीस हैब्बो, मास्टर शेर ¨सह, पूर्व सरपंच नीरज सैनी, सुरजीत पठानिया, राजकुमार सिहोड़ा, चंपा देवी, रीटा शर्मा, निर्मला देवी, गोल्डी सरना, ममता थापा, गुरदयाल ¨सह, अनंत राम, बच्चन ¨सह, बोबी सैनी, बेबी रानी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *