आम आदमी पार्टी के हलका मानसा के विधायक नाजर ¨सह मानशाहिया ने कांग्रेस और बीजेपी-अकाली दल की लोग विरोधी नीतियों से पंजाब को बर्बाद करने का आरोप लगाते कहा कि इन पार्टियों ने हमेशा चुनावों के दौरान जनता के साथ वायदा कर लोगों को गुमराह किया है।
पार्टी उम्मीदवार मेजर जनरल ( रिटायर) सुरेश खजूरिया की चुनाव मुहिम के दौरान आज वह पूर्व सैनिकों के साथ गांव भंगला, आबादगढ़, मीरथल सहित लगभग 9 गांवों में चुनाव सभा एवं नुक्कड़ बैठकें करने पहुंचे थे।
इस दौरान व डोर टू डोर तथा गांव-गांव जाकर लोगों को मिले तथा आम आदमी पार्टी की नीतियां से अवगत करवाया। इस मौके पर उनके साथ पंजाब पुलिस पैशनर्ज ऐसोसिएशन के प्रधान गुरदयाल सैनी,सूबेदार दीदार ¨सह,हरजिन्द्र ¨सह पन्नू,जुगल किशोर सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित थे।