शिरोमणि अकाली दल किसान ¨वग पठानकोट की ओर से एक बैठक का आयोजन माधोपुर में किया गया।
जिसमें जिला अध्यक्ष जसवंत ¨सह रानीपुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर रानीपुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने किए हुए वायदों से पिछे हट रही हैं और अपने दागी मंत्रियों की मदद कर रही है। कांग्रेस की ओर से पिछले दिनों अपनी ही पार्टी के मंत्री राणा गुरजीत के कुक को माइ¨नग का ठेका देकर भोली-भाली जनता से धोखा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राणा गुरजीत को मंत्री बनाने का कोई हक नहीं, राणा गुरजीत को जल्द से जल्द अपने पद से इस्तीफा दें। इस मौके पर हरजीत ¨सह, अवतार ¨सह, पर¨मदर ¨सह, दर्शन ¨सह, बलकार ¨सह आदि मौजूद थे।