कश्मीरियों ने गो बैक इंडिया कह तिरंगा छीनने का किया प्रयास

देश के जांबाज सैनिकों से देशभक्ति की प्रेरणा लेकर उत्तर प्रदेश के गांव तेवारी जिला बंदायू का 30 वर्षीय राहुल शर्मा अमन और शांति का पैगाम लेकर पद यात्रा पर निकला है तथा लोगों में देशभक्ति की अलख जगाते हुए उनमें राष्ट्र पर मर मिटने का जज्बा भर रहा है।

परमानंद पहुंचने पर शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की व जिला एनआरआई सभा के प्रधान एनपी ङ्क्षसह ने उसका स्वागत करते हुए आर्थिक सहायता भेंट कर उसका मनोबल बढ़ाया। अपनी यात्रा के अनुभव सांझे करते हुए राहुल ने बताया कि वह बचपन से ही अनाथ है तथा एक मंदिर में रहकर लोगों को संदेश देता है कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है।

उसने बताया कि अपने सैनिकों की जांबाजी व देशभक्ति से प्रेरणा लेते हुए उसने तिरंगा हाथ में लेकर देश में अमन व शांति की बहाली का संदेश देने हेतु यह पद यात्रा निकालने का संकल्प लिया तथा 79 दिन पहले 21 मई को उसने यह यात्रा शुरु की। उसने बताया कि यात्रा के दौरान इसके साथ कई कड़वी-मीठी यादे जुड़ चुकी है।

जहां हर जगह लोगों ने उसका उत्साह बढ़ाया, वहीं जब वह अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ तो बनिहाल से पहलगाम तक उसे कश्मीरी युवाओं ने गो बैक इंडिया के नारे लगाकर जहां प्रताडि़त किया, वहीं उसके हाथ से तिरंगा छीनने का प्रयास कर उसे गालिया निकालते हुए कहा कि पाकिस्तान का झंडा हाथ में पकड़ कर चलो। राहुल ने बताया कि सेना के जवानों ने उसे उनके चंगुल से बचाया। कश्मीरी युवाओं की यह हरकत भी उसके मनोबल को कमजोर नहीं कर पाई तथा न ही उसका जोश कम हुआ।

उसने बताया कि वह रोज 40 किलोमीटर पैदल चलता है तथा एक समय खाना खाकर मंदिर, गुरुद्वारा या धर्मशाला में रात गुजारता है। उसने बताया कि उसकी यह यात्रा 220 दिनों की हैं तथा वैष्णो देवी, अमरनाथ, जगननाथ पुरी, अमृतसर से होते हुए तिरुपति बाला जी पर 10 दिसंबर को समाप्त होगी। राहुल ने बताया कि आज देश आतंकवाद, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी व जातिवाद की आग में झुलस रहा है तथा इन सबके पीछे हमारे राजनेताओं का हाथ है।

आरक्षण पर कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा कि यह आर्थिक आधार पर होना चाहिए नाकि जाति आधार पर। उसने कहा कि अगर आरक्षण देना ही हैं तो शहीद परिवारों को देना चाहिए, जिन्होंने अपने घरों के चिराग हमारे घरों में रोशनी देने के लिए कुर्बान कर दिये।

राहुल ने कहा कि वह शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को अपना आदर्श मानता है। परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर विक्की ने कहा कि राहुल शर्मा की देशभक्ति के इस जज्बे को सारे देश का सलाम है तथा देश की भावी पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *