पठानकोट | एसएमडीआरएसडीकाॅलेज आॅफ एजुकेशन के बीएड के दूसरे समेस्टर का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। काॅलेज के लाइफ प्रधान डा. राजेश्वर सिंह चौधरी ने काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. मिनाक्षी विग एवं सभी स्टाफ मैंबर्स की सराहना की। प्रिंसिपल डाॅ. मिनाक्षी विग ने बताया कि छात्रा संदीप कौर ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी की मैरिट सूचनी स्थान हासिल किया है। इसके अलावा मोनिका ने 75 प्रतिशत अंक लेकर पहला, कृतिका ने 74.6 प्रतिशत लेकर द्वितीय एवं संदीप कौर 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। नेहा शर्मा, विषैली, प्रीतिका एवं रमन ने अच्छे अंक लिए है। 55 प्रतिशत छात्राओं ने फस्ट डिवीजन एवं अन्य ने सेकेंड डिविजन हासिल की है। काॅलेज प्रबंधन ने मेधावी छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया और उन्हें भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
SOURCE: goo.gl/1nKD6S