एबी कॉलेज पठानकोट के होम साईंस विभाग की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन डॉ. ज्योति कपूर की अध्यक्षता में किया गया। इसमें श्री मति अनिता शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
¨प्रसिपल डा. दिनेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने पोट मे¨कग, फ्लावर मे¨कग, टाई एंड डाई, हैड पें¨टग, विभिन्न परिधानों की प्रदर्शनी लगायी गई।
मुख्य अतिथि अनिता शर्मा ने बच्चों द्वारा तैयार की गई कृतियो का अवलोकन किया व छात्राओं के कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आग्रणी है व आज का युग महिलाओं का युग है।
इस मौके पर ¨प्रसिपल डा. दिनेश शर्मा, प्रो. आरके, प्रो. विनोद डोगरा, डा. सुख¨वद्र ¨सह , डा. इंदू मेहता, डा. हर¨पद्रजीत कौर, प्रो. सुनीता गुप्ता, डा. मनु शर्मा भी उपस्थित थे।
ehde nal bacheyan nu bhut kush sikhan nu milna hai