हिमाचलप्रदेश में बेची जमीन की एक लाख रुपए किश्त लेकर मंगलवार देर रात लौट रहे एक व्यक्ति की कार का संतुलन बिगड़ने से पंगोली चौक के पास पेड़ से जा टकराई। इंसानियत उस समय हैवानियत बन गई कि कार चालक को सिविल अस्पताल में पहुंचाने से पहले किसी ने जख्मी व्यक्ति की जेब से एक लाख पर्स में पड़े 9 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद पंगोली चौक पर लगे नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने 108 नंबर एबुलेंस को बुलाकर व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल जोगिंद्र पाल निवासी खानपुर के सिर पर चोटें आने से उसे अमृतसर रेफर कर दिया। बेटे बोधराज ने बताया कि उसके पिता ने हिमाचल-प्रदेश स्थित नूरपुर ने जमीन बेची थी। उसके पैसे किश्तों में मिल रहे हैं। मंगलवार को पिता नूरपुर में एक लाख रुपए की किश्त लेने गए थे। लेकिन, देर रात वापिस लौटते वक्त एक्सीडेंट हो गया। उन्हें बुधवार सुबह हादसे का पता चला। बोधराज का कहना है कि पिता सिर पर चोटें लगने से बेहोशी की हालत में हैं। परिवार वालों को शक है कि एक्सीडेंट के बाद किसी ने जोगिंद्र पाल की जेब पर्स से पैसे निकाल लिए। उधर, पुलिस ने कार कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
SOURCE: goo.gl/6rdEpl