एक बेटी के पढऩे से पूरा परिवार शिक्षित होता है

विद्या एजुकेशन सोसाइटी की ओर से प्रधान विजय पासी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सोसायटी की ओर से 4 मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्तियां भेंट की गई।

इस अवसर पर प्रधान विजय पासी ने बताया कि सोसाइटी की ओर से विभिन्न स्कूलों-कालेजों की 4 मेधावी छात्राओं को 10000 रुपए की छात्रवृत्ति भेंट की गई है तथा सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों की मेधावी छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करवाना है।

जिसके चलते समय-समय पर छात्रवृत्तियां भेंट करने हेतु प्रोजेक्ट आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बेटी के पढऩे से पूरा परिवार शिक्षित होता है इसलिए हर किसी को अपनी बेटियों को जरुर पढ़ाना चाहिए।

इस अवसर पर केवल कृष्ण महाजन, राजीव खोसला, अवतार अबरोल, त्रिलोक नंदा, त्रिलोक चंद त्रेहन इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *