पठानकोट में बुधवार सुबह तड़के उमस के बाद करीब पांच घंटे बारिश हुई। इससे आमजन को गर्मी व उमस से बड़ी राहत मिली। मंगलवार दिनभर की तेज धूप व उमस से बेहाल लोगों को देर रात को बदले मौसम के तेवर ने सुकून पहुंचाया। बुधवार तड़के बारिश के बाद ठंडी हवा चलने से मौसम खुशनुमा हुए और लोग अपने घरों से बाहर निकले। बुधवार को पठानकोट के बाजारों में लोगों की रौनक देखने को मिली।
पठानकोट सहित आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हुई, जिससे तीन दिन से गर्मी व उमस से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। दिनभर मौसम सुहाना रहा और बादल बादल छाए रहे। बारिश पड़ने के बाद बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा।
जिसके कारण लोग ने दोपहर के समय घरों से निकलना बंद किया हुआ था। मौसम विभाग ने वीरवार को भी पठानकोट के आसपास के इलाको में मौसम समान्य होने का अनुमान जताया है,
वीरवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम विभाग चंडीगढ़ स्थित कार्यालय के डायरेक्टर सु¨रद्र पाल ने बताया कि बुधवार रात को भी बूंदा-बांदी होती रहेगी। उसके बाद मौसम सामान्य रहेगा। रविवार को फिर से बारिश होगी।
बाक्स-
अगले सप्ताह ये रहेगा तापमान-
दिन अधिकतम न्यूनतम
वीरवार 31 24
शुक्रवार 31 25
शनिवार 30 25
रविवार 29 24
सोमवार 27 24
मंगलवार 28 24
बुधवार 30 25