उत्तर भारत निर्माण मजदूर फेडरेशन का तीन दिवसीय शिविर सम्पन्न

शाहपुरकंडीके शहीद राम सिंह कीरती केंद्र में उत्तर भारत निर्माण मजदूर फेडरेशन की तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप का समापन हो गया। इसमें पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा अन्य राज्यों से सैकड़ों मजदूर नेताओं ने सरकार को श्रम कानूनों को लागू करने की मांग की। समापन समारोह पर सीटीयू के प्रांतीय महासचिव सरदार नत्था सिंह, मजदूर निर्माण यूनियन के हरेंद्र रंधावा अन्य ने कहा कि देश की सरकारें श्रमिकों के अधिकारों का हनन कर रही है, जो कि उनकी सहन शक्ति से बाहर है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने आम लोगों के अच्छे दिन लाने का वादा किया था, परंतु असल में केवल पूंजीपतियों के ही अच्छे दिन आए हैं। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में मजदूर वर्ग के मिलने वाले लाभों की चर्चा की। इस मौके पर जसवंत सिंह, नंद लाल, जनक विषिष्ठ, प्रेम गौतम, रघुनाथ सिंह, बलवीर सिंह दहिया, सुखवीर सिंह, रविन्द्र सिंह, भंबर सिंह, राज आदि मौजूद थे।

SOURCE: goo.gl/gt3JsI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *