पठानकोट | गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी की ओर से बीए सेमेस्टर-4 के घोषित किए गए रिजल्ट में उत्कृष्ट कॉलेज की भारती ने 623 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में 6वां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा प्रिया ने 607 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में 13वां और जिले में दूसरा स्थान तथा सवीता ने 567 अंक प्राप्त कर 125वां स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
SOURCE: goo.gl/jPRBPR
