ईवीएम स्ट्राग रूम का निरीक्षण

चुनाव प्रक्रिया के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को एसएमडीआरएसडी कॉलेज पठानकोट में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने दौरा किया। इस मौके पर एसएसपी पठानकोट नीलंबरी विजय जंगदले तथा डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने कॉलेज की बिल्डिंग में ईवीएम मशीनों को रखने के लिए बने स्ट्रांग रूम तथा काउं¨टग हॉल एवं अन्य स्थलों का जायजा लिया। एसएसपी नीलंबरी जंगदले ने इस स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों के लिए डीएसपी सिटी गुरप्रीत ¨सह तथा थाना डिवीजन नंबर-2 के प्रभारी हरपाल ¨सह को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने इस स्थल के चारों तरफ खास सुरक्षा प्रबंधों को बनाए रखने की हिदायतें भी दी।
SOURCE: goo.gl/PTBgI8


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *