पैसको सिक्योरिटी और बांध परियोजना पर तैनात पंजाब पुलिस की गश्त को बढ़ावा देने के लिए दो टाटा वियोन, दो पल्सर मोटरसाइकिल और दो बुलेट मोटरसाइकिल प्रदान किए गए।
इसको हासिल करने के बाद रणजीत सागर बांध परियोजना पर तैनात पंजाब पुलिस और पैसको सिक्योरिटी को बांध की सुरक्षा के लिए आ रही बहुत सी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। रणजीत सागर बांध परियोजना के एसई हेड क्वाटर रोशन लाल मित्तल ने बताया कि पिछले लंबे समय से रणजीत सागर बांध परियोजना की सुरक्षा की कमी को देखते हुए वाहनों की मांग की जा रही थी।
इस पर बांध परियोजना की ओर से बांध परियोजना पर तैनात पैसको और पंजाब पुलिस को वाहन प्रदान किए गए है। इस मौके पर एसई ऐडमन सुधीर गुप्ता, चीफ सिक्योरिटी आफिसर कर्नल बीएस रियाड, मेजर संपूर्ण ¨सह, एसडीओ सु¨रदर कुमार, सुख¨जद्र गोराया आदि मौजूद थे।