आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर गांव बसाऊ बाड़मा में रखी गई जनसभा वीरवार को स्थगित कर दी। अब ये सभा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में बसाऊ बाड़मा के आसपास के किसी अन्य गांव में होगी।
आप के उम्मीदवार रिटायर्ड मेजर जनरल सुरेश खजूरिया ने कहा कि वीरवार को यह सभा दोपहर 12 बजे गांव बसाऊ बाड़मा में रखी गई थी, जिसमें पार्टी के पंजाब प्रमुख भगवंत मान सहित अन्य बड़े नेताओं ने आना था, लेकिन इससे पहले गांव के पार्टी कार्यकर्ता जगदेव ¨सह का हार्टअटैक निधन हो गया। इसके बाद जनसभा रद कर समूह सदस्यों ने जगदेव ¨सह के घर जाकर परिजनों के साथ शोक व्यक्त किया।