आज जिले में दवाओं की दुकानें रहेंगी बंद

पठानकोट : मंगलवार को जिला पठानकोट के अधीन आती सभी दवा दुकानें पूर्णत बंद रहेगी। ये दुकानें होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन पठानकोट की ओर से अपनी मांगें पूरा न होने के कारण बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है। होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान राजेश महाजन बब्बा ने बताया कि मंगलवार 30 मई को न केवल पठानकोट अपितु पूरे देश में दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दवा विक्रेताओं की ओर से पहले भी कई बार सरकार के समक्ष मांग रखी जा चुकी है परन्तु सरकार की ओर से दवा विक्रेताओं की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। इसलिए ही समूह दवा विक्रेताओं ने एक दिन दुकानें पूर्णत बंद रखने का निर्णय लिया है।
ये है दवा विक्रेताओं की डिमांड
-प्रदेश के फार्मासिस्ट व ड्रग्स लाइसेंस नवीनीकरण समस्या का अविलंब हो निदान।
-ऑनलाइन फार्मेसी, केंद्रीय इपो‌र्ट्स का विचार केमिस्टों को नहीं स्वीकार।
-ई-पोर्टल नीति से भारतवर्ष में दवाओं का होगा अभाव।
-दवा मूल्य नियंत्रण नीति से केमिस्टों का शोषण नहीं स्वीकार।
-देश के साढ़े आठ लाख केमिस्ट एवं 50 लाख कर्मचारी होंगे प्रभावित।
-पंजाब पुलिस की दखलअंदाजी मंजूर नहीं।
फार्मासिस्टों की ड्यूटियां लगाई : एसएमओ
एसिविल अस्पताल के एसएमओ डाक्टर भूपेन्द्र ¨सह ने कहा कि दवा की दुकानें बंद होने की संभावना के चलते सिविल अस्पताल की ओर से इसके पहले ही प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिविल के ओपीडी तथा एमरजेंसी वार्ड में पहले से दवाइयों का स्टाक रिजर्व कर लिया गया है। साथ ही साथ फार्मासिस्टों की भी ड्यूटियां लगाई गई हैं ताकि किसी भी मरीज को दवा के लिये परेशान न होना पड़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *