अवैध माइ¨नग करते जेसीबी व अन्य वाहन जब्तअवैध माइ¨नग करते जेसीबी व अन्य वाहन जब्त
संवाद सहयोगी, डमटाल : हिमाचल-प्रदेश में अवैध माइ¨नग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डम
संवाद सहयोगी, डमटाल : हिमाचल-प्रदेश में अवैध माइ¨नग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डमटाल पुलिस की ओर से एक जेसीबी तथा 5 वाहनों को ओवर लो¨डग के चलते जब्त करने का मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी नूरपुर मेघ राज चौहान ने बताया कि एक संयुक्त नाके के दौरान डमटाल चौकी इंचार्ज रूप ¨सह तथा ट्रैफिक इंचार्ज संत राम ने एक नाके के दौरान 4 ओवर लोड वाहनों को एमवीआइ अधीनीयम के तहत मामला दर्ज करके वाहनों को जब्त कर लिया है। दूसरी ओर एक अन्य करवाई के दौरान अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी को अवैध तौर पर माइ¨नग करते हुए •ाब्त किया गया है।