स्पेशल टॉस्क फोर्स के चीफ व पंजाब पुलिस के एडीजीपी हरप्रीत ¨सह सिद्धू ने बुधवार को पठानकोट व सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एसटीएफ टीमों की बढि़या कार्यशैली के कारण कुछ ही समय में पंजाब भर में नशे की सप्लाई लाइनों को तोड़ दिया गया है। सिद्धू ने दावा किया कि पंजाब में काफी हद तक नशे पर नियंत्रण पा लिया गया है।
दौरे के बाद उन्होंने खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों व पुलिस अफसरों से गुप्त बैठक भी की। सूत्रों की मानें तो अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले के बाद जारी हाई अलर्ट के बाद ही वह सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करने यहां आए हैं।
पठानकोट में करीब दो घंटे व्यतीत करने के बाद वह सीमांत क्षेत्र में गए। वहां सबसे पहले बीएएमआईएम सेक्टर पर पहुंचे। इस दौरान बमियाल की पेंट पोस्ट तथा बीएसएफ की ¨टडा फारवर्ड पोस्ट पर भी गए। मालूम हो कि पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से यह सेक्टर सुर्खियों में रहा है।
आतंकी इसी सेक्टर से भारत में दाखिल हो कर पठानकोट एयरबेस तक पहुंचे थे जिसके बाद से इस भारत पाक सीमा में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की पैनी निगाह बनी हुई है ।