31 जुलाई को आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि मानकर दिनभर लोगों की सांसे फूली रही। सीए और एकाउंटेंट के पास रिटर्न भरवाने वालों और कंसल्ट करने वालों की भीड़ लगी रही। ऑनलाइन सिस्टम भी दिन में कई बार हैंग होने की वजह से काम करने से जवाब दे गया।
लोगों को राहत तब मिली जब सरकार ने रिटर्न भरने की तिथि पांच अगस्त तक बढ़ा दी। हालांकि 30 जुलाई तक तिथि बढ़ाने से साफ इंकार किया जाता रहा। जिस कारण 31 जुलाई को रिटर्न भरने वालों की भागदौड़ लगी रही। सीए केशव गर्ग ने बताया कि सरकार ने आईटीआर भरने की समय सीमा बढ़ाकर लोगों को बड़ी राहत दी है।