पंखे से लटकता मिला गर्भवती का शव

मोहल्ला काजीपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता जो कि गर्भवती थी, का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के साथ लटकता हुआ पाया गया। प्रथम दृष्टिी यही देखने को मिला कि महिला ने अपनी चुनरी के साथ ही जीवन लीला समाप्त की है परंतु कुछ ही देर बाद जब मृतक महिला के परिजन पहुंचे तो उन्होंने ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया।

मृतका के पिता अजीत सभ्रवाल, माता नीलम व भाई अभिषेक ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उनकी बेटी की शादी 6 माह पूर्व विशाल महाजन जो कि पेशे से एक बैंक में कार्य करता था, के साथ हुई थी लेकिन थोड़े ही समय बाद उनकी बेटी को दहेज को लेकर तंग करना शुरू कर दिया गया और गत दिवस भी लड़की के मोबाइल का रीचार्ज खत्म था और उसने जब जैसे ही मोबाइल रीचार्ज करने हेतु अपने पति को कहा तो उसने इस बात पर झगड़ा कर दिया और कहा कि वह अपने परिजनों से ही रीचार्ज करवाए जिनके साथ वह बात करती है।

उन्होंने बताया कि गत रात्रि भी उनकी बेटी ने उन्हें फोन पर जानकारी दी कि उसके साथ मारपीट की गई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने थोड़ी देर पश्चात अपनी बेटी को फोन किया जिसपर उनकी बेटी ने कहा कि आप अब सुबह ही आना लेकिन जैसे ही आज सुबह जैसे ही वह बेटी के घर पहुंचे तो अपनी बेटी को फंदे के साथ लटका देख उनकी आखें फटी की फटी रह गई। वहीं ए.एस.आई. बलविन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर उसके पति विशाल महाजन, सास आशा व ननद रेखा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *